
दैनिक चालू वार्ता प्रतिनिधी – प्रदिप मडावी
घूगूस
घुगुस दिनांक 23 जुलै 2022 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी माजरी द्वारा भारत के सबसे बड़े केन्द्रीय श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस संघटन के क्षेत्रीय कार्यालय घुगुस में उत्साहवर्धक वातावरण में मनाया गया!
भारतीय मजदूर संघ की स्थापना भोपाल में महान विचारक श्रेध्देय दत्तोपन्त ठेंगडी जी द्वारा प्रख्यात स्वतन्त्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस पर 23 जुलाई 1955 को भोपाल (म.प्र.)में किया गया।
भारतीय मजदूर संघ(BMS) ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो अपने स्थापना काल 23 जुलाई 1955 से लेकर आज तक 67 साल का कार्यकाल निर्विवाद अबाध गति से विकास करते हुए देश के प्रथम क्रमांक का श्रम संगठन बन कर भारत के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व कर रहा है l
आज के इस कार्यक्रम में विशेष अतिथिति के रूप में मा.श्री-कमलाकरजी पोटे (अ.भा.ख.म संघ,वेकोलि कल्याण समिति सदस्य) मा.जगन्नाथ जेनेकर (महामंत्री भा.को.ख.म.सं. वणी-माजरी)मा.श्री-राजू नामपल्लीवारजी(कार्याध्यक्ष भा.को.ख.म.सं.वणी-माजरी)मा. श्री-मोरेश्वर आवारीजी(सयुक्तमहामंत्री भा.को.ख.म.सं. वणी-माजरी), श्री मंगेश अजमिरेजी कोषाध्यक्ष वणी-माजरी,वणी नार्थ क्षेत्र से श्री एडलावारजी, श्री दिलीप जुनघरीजी,श्री-विजय मालवी (कल्याण समिति सदस्य वणी क्षेत्र) की विशेष उपस्थिति रही!
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा.श्री-पि. वंजारीजी (उपाध्यक्ष भा.को.ख.म.सं. वणी-माजरी) ने की,एवं संचालन मा.देवराव नन्नावरेजी (मंत्री भा.को.ख.म.सं. वणी-माजरी वणी क्षेत्र प्रभारी) ने किया!
सभी क्षत्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं नें इस कार्यक्रम हेतु उपस्थिति दर्शायी!
भामसं के स्थापना दिवस की आप सभी को वणी-माजरी संघठन की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें